कुरान टोल प्लाजा पर युवको से टोल मांगने पर, टोल करांचारियो के साथ की मारपीट और टोल फ्री कर दिया
For demanding toll from the youth at Karna toll plaza, they beat up the toll clerks and made the toll free.
Toll Plaza : हाफिजपुर थाना छेत्र मे कुराना टोल प्लाजा पर 20 – 25 गाड़ियों मे सवार युवको से टोल मांगने पर टोल कर्मियों (toll workers) के साथ मारपीट कर दी | इस मोके पर टोल पर अफरा तफरी मच गयी और टोल भी फ्री कर दिया | पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने नो लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच सुरु कर दी |
मुकदमा दर्ज करते हुए बताया की (While filing the case it was said that)
ग्राम रसना थाना रोहटा जनपद मेरठ निवासी सादाब त्यागी ने मुकदमा दर्ज (case filed) करते हुए बताया की 11 फरवरी की रात को हापुड़ मैं 20-25 गाड़ियों मे सवार होकर कुछ युवक टोल प्लाजा (toll plaza), पर आये और टोल देने से मना कर दिया | और जबरजस्ती (Forcefully) टोल पर लगे वेरियर को हटाने लगे तो टोल के कर्मचारी (Employee) हेडर , आसिफ अनिकेत , पंकज आदि ने उन्हें ऐसा करने से मना किया तो टोल स्टाफ के साथ गली गलोच और मारपीर कर टोल फ्री कर दिया |
https://www.facebook.com/hapurhulchul1
टोल फ्री करने से (by making toll free)
पीड़ित ने मुक़दमे में बताया की टोल फ्री करने से राजस्व हानि हुई वह भी मोके पर पहुंचे और और अन्य लोगे के साथ उन्हें खुब समझाया गया लेकिन वह नहीं माने, | उनके साथ भी गली गलोच कर मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी दी |
https://hapurhulchul.com/?p=13243
टोल प्रभंद की तहरीर पर (On the complaint of toll management)
पुलिस ने टोल प्रभंद की तहरीर पर नाजिन,नासिर,अब्दुल रेहमान,दानिस,सुहेल मुंडाली,जुनेद,गुलबहार,जावेद माहिर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया | पुलिस का कहना है की मामले की जाँच जारी है |