मिले 1 लाख साल पुराने पैरों के निशान, वैज्ञानिकों ने की जांच
1 lakh year old footprints found, scientists investigated
Scientists claim that : मोरक्को में एक लाख साल पुराने निशान पाए गए हैं वैज्ञाानिकों (Scientists) का दावा है कि ये निशान इंसान के पैरों के हैं। मोरक्को, फ्रांस जर्मनी और स्पेन के वैज्ञानिकों ने एक रिसर्च पब्लिश की है जिसमें दावा किया गया है कि एक लाख साल पुराने पैरों के निशान भी सुरक्षित हैं | ये पैरों के निशान मानव विकास को लेकर कई राज खोल सकते हैं अलजजीरा (aljazeera) की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तरी मोरक्कों में समंदर के पास के इलाके में एक चट्टान के ऊपर पैरों के निशान पाए गए |
प्रकाशित रिसर्च के मुताबिक (According to published research)
नेचर साइंस जर्नल में प्रकाशित रिसर्च (published research) के मुताबिक इन पैरों के निशान से ह्यूमन रेस के ओरिजिन के बारे में पता लगाया जा सकता है हालांकि तटीय इलाकों में होने वाला अपरदन वैज्ञानिकों (scientists) के लिए एक बड़ी चुनौती है कई ह्यूमन ट्रैक समंदर में गायब हो गए हैं मोरक्को में समंदर किनारे पत्थरों पर शोध के दौरान ये पैरों के निशान पाए गए थे |
https://www.facebook.com/hapurhulchul1
पहले हमें विश्वास नहीं हो रहा था कि (At first we couldn’t believe it)
पुरातत्वविद (archaeologist) मौनसेफ सेदराती ने अलजजीरा को बताया, पहले हमें विश्वास नहीं हो रहा था कि ये इंसानों के पैरों को निशान हो सकते हैं लेकिन जब दूसरा और तीसरा निशान मिला तो हमें विश्वास (faith) होने लगा बाद में पता चला कि यह रेत 1 लाख साल पुरानी है यहां से इंसानों के पैरों के करीब 85 निशान पाए गए ऐसा लगता है कि इंसानों का कोई समूह पानी की ओर जा रहा था इससे पहले उत्तरी अमेरिका में भी पैरों के निशान पाए गए थे अंगूठे और उंगलियों के निशान से पता लगता है कि तब भी हमारे जैसे ही इंसान थे |
आखिर इंसान यहां क्या करता था (After all, what did humans do here?)
अब तक वैज्ञानिकों (scientists) को भी पता नहीं चला है कि आखिर इंसान यहां क्या करता था हालांकि अंदाजा लगाया गया है कि वे समंदर में अपना खाना ढूंढने के लिए जाते रहे होंगे ऐसा भी हो सकता है कि इस इलाके में वे घूमने ही आए हों या फिर अचनाक पहुंच गए हों सेदराती की टीम ने अध्ययन (Study) में पता लगाया कि ये फुटप्रिंट (footprint) खुद अपनी कहानी बताते हैं |
उस वक्त हिम युग खत्म हो रहा हो (at that time the ice age was ending)
सेदराती ने कहा कि, हो सकता कि उस वक्त हिम युग खत्म हो रहा हो और फिर इंसानों मे भी परिवर्तन आया हो अध्ययन पता चलता है कि उस समय हिम युग खत्म हो चुका था हालांकि अभी यह पता लगाना है कि वास्तव (really) में उस वक्त की जलवायु और मौसम (Climate and weather) के साथ बता दें कि 1995 में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के वेस्ट केप प्रांत में पाए गए पारो के निशान सबसे पुराने बताए जाते हैं इनकी उम्र लगभग 1 लाख 17 हजार साल है इनकी लंबाई 8.7 इंच है इससे पता लगया गया कि यह आकार चप्पल की तरह का है |