डिप्टी एसपी श्रेष्ठा ठाकुर ने, पति के खिलाफ दर्ज कराया केस
Deputy SP Shrestha Thakur filed a case against her husband
Female officer Shrestha Thakur : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की तेज तर्रार महिला अफसर श्रेष्ठा ठाकुर के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, मेट्रोमोनियल (matrimonial) साइट के जरिए फर्जी आईआरएस अधिकारी (IRS officer) बनकर शादी करने और लाखों की धोखाधड़ी (Fraud) करने का खुलासा खुद डिप्टी एसपी (SP) श्रेष्ठा ठाकुर ने किया है |
पीसीएस अधिकारी श्रेष्ठा ठाकुर इस वक्त (PCS officer Shrestha Thakur at present)
श्रेष्ठा ठाकुर को लेडी जनता लेडी सिंघम भी बुलाती है 2012 बैच की पीसीएस अधिकारी (PCS Officer) श्रेष्ठा ठाकुर इस वक्त यूपी के शामली में तैनात हैं, क्या है पूरा मामला? श्रेष्ठा ठाकुर की मुलाकात मेट्रोमोनियल साइट पर रोहित राज नाम के आईआरएस (IRS) से हुई। उसने खुद को 2008 बैच का आईआरएस अधिकारी बताया था | महिला पुलिस अधिकारी के परिजनों ने आरोपी ठग के बारे में जांच पड़ताल भी की थी साल 2008 में रोहित राज नामक एक शख्स सच में आईआरएस के लिए सिलेक्ट हुआ था, उसकी तैनाती रांची में बतौर डिप्टी कमिश्नर (commissioner) सही पाई गई थी |
दरअसल ये सबकुछ मिलते-जुलते नाम की (Actually all these have similar names)
उसकी तैनाती रांची में बतौर डिप्टी कमिश्नर सही पाई गई थी दरअसल ये सबकुछ मिलते-जुलते नाम की वजह से हुआ था, जिसके जरिए आरोपी ने श्रेष्ठा ठाकुर के साथ धोखाधड़ी (Fraud) की थी जानकारी सही मिलने पर रोहित और श्रेष्ठा की शादी हो गई थी लेकिन शादी के बाद जब सच सामने आया तो महिला पुलिस अधिकारी (Police officer) सन्न रह गई | उन्हें पता चल गया कि उनका पति कोई आईआरएस अधिकारी (IRS officer) नहीं है, लेकिन शादी को बचाए रखने के लिए उन्होंने इस कड़वे घूंट को पीने का प्रयास किया था, लेकिन उनके पति की धोखाधड़ी (Fraud) की आदत बढ़ती गई उन्होंने धोखेबाज (Cheat) से तलाक ले लिया वो उनके नाम पर दूसरे लोगों से भी ठगी करने लगा |
डिप्टी एसपी ने गाजियाबाद के कौशांबी थाने में (Deputy SP in Kaushambi police station of Ghaziabad)
इससे तंग आकर डिप्टी एसपी ने गाजियाबाद के कौशांबी थाने में पूर्व पति के खिलाफ केस दर्ज कराया है हरकतों से बाज नहीं आया पति रोहित राज महिला पुलिस अधिकारी (Police officer) के तैनाती वाले जिलों में जाकर उनके नाम पर ठगी करने लगा फिलहाल वो गाजियाबाद के कौशांबी थाना क्षेत्र में आकर रह रहा है उसके द्वारा लोगों से ठगी करने की शिकायत (Complaint) लगातार मिलने लगी, तो परेशान होकर श्रेष्ठा ठाकुर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है |
इसमें पैसों के धोखाधड़ी की बात (There is talk of money fraud in this)
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है इसमें पैसों के धोखाधड़ी (Fraud) की बात भी सामने आई है आरोपी ने महिला पुलिस अधिकारी (Police officer) से लाखों रुपए ठगे हैं | मनचलों को सबक सीखाने के लिए पुलिस अफसर (police officer) बनी लेडी सिंघम बताते चलें कि पीपीएस अफसर 9pps officer) श्रेष्ठा ठाकुर वर्तमान में शामली जिले में तैनात हैं, उनके पुलिस अफसर बनने की कहानी बहुत दिलचस्प है बकौल श्रेष्ठा वो कानपुर में पढ़ाई करतीं थीं उस समय मनचले बदमाश लड़कियों से अक्सर छेड़छाड़ (Molestation) करते थे |
परिवार ने उनका पूरा सपोर्ट किया (The family fully supported him)
ऐसी घटना कई लड़कियों के साथ हुई है उस समय श्रेष्ठा ने पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन उनकी शिकायत को गंभीरक्ता से नहीं लिया गया था इसके बाद उन्होंने ठान लिया था कि वो खुद पुलिस अफसर बनेंगी, उनके परिवार ने उनका पूरा सपोर्ट किया इसकी वजह से वो साल 2012 में यूपी पीसीएस परीक्षा में सफल हुईं इसके बाद डीएसपी बन गई |
https://www.facebook.com/hapurhulchul1