बुलंदशहर ब्यूरो चीफ जावेद खान
जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा की गई
The review was done in the Collectorate Auditorium under the chairmanship of
District Magistrate Chandra Prakash Singh.
आज जिलाधिकारी श्री चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय (डीएचएस) की मासिक समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के कार्याे की प्रगति की विस्तृत रूप से समीक्षा की गई
ओ0पी0डी0 एवं आई0पी0डी0 में प्रगति मानक से अत्यन्त कम पाये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए डॉक्टरों एवं प्रभारी चिकित्साधिकारी सीएचसी/पीएचसी को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक दशा में ओ0पी0डी0 के दौरान मरीजों को देखकर उपचार दिये जाने की संख्या बढ़ाई जाये। इसके साथ ही मरीजों को आवश्यकतानुसार अस्पताल में भर्ती रखकर उपचारित किया जायें। किसी भी दशा में सरकारी अस्पताल में आये हुए मरीज को निजी अस्पताल में न भेजा जायें।
उसका यथा संभव उपचार दिया जाना सुनिश्चित किया जाये। यदि इस प्रकार की लापरवाही प्रकाश में आती हैं तो संबंधित दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी जिसके लिए वह स्वयं उत्तरदायी होंगे। आई0पी0डी0 में धरपा एवं अगौता की प्रगति कम होने पर सीएमओ को स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिये गये।
डाटा चेक कर जिला मुख्यालय पर भेजना सुनिश्चित
कतिपय सीएचसी/पीएचसी से विभिन्न मदों में डाटा की फीडिंग सही प्रकार से न होने तथा छोड़ दिये जाने के मामले संज्ञान में आने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी एमओआईसी को निर्देशित किया गया कि सभी मदों में सही डाटा फीडिंग समय से सुनिश्चित करायी जाये तथा सभी एमओआईसी स्वयं डाटा चेक कर जिला मुख्यालय पर भेजना सुनिश्चित करेंगे। वर्तमान में चलाये जा रहे संचारी रोग अभियान की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया गया कि संचारी रोगों से बचाव हेतु सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये। अभियान के तहत फॉंिगंग, जल भराव को हटाया जाना, साफ-सफाई आदि का ध्यान रखा जाये। लोगों को भी जागरूक करने के लिए घर-घर दस्तक अभियान चलाकर उन्हें संचारी रोगों से बचाव हेतु उपाय बताये जाये। संचारी रोगों से बचाव के लिए आशा, आंगनवाड़ी को भी सक्रिय कर कार्य लिया जाये। सभी एमओआईसी को निर्देशित किया गया
कि अस्पताल में भी प्रत्येक शनिवार को विशेष अभियान चलाकर सफाई करायें।
सीएमओ को निेर्देशित किया गया
सीएमओ को निेर्देशित किया गया कि वह प्रत्येक माह अपने अधीनस्थ विभिन्न पटलों एवं मदों से संबंधित प्रभारी अधिकारियों के साथ प्रगति की समीक्षा बैठक करना सुनिश्चित कर प्रगति में सुधार लाये। स्वास्थ्य विभाग की संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों के अन्तर्गत आशा भुगतान की स्थिति की समीक्षा करते हुए भुगतान की प्रगति मानक से कम पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सीएमओ को निर्देशित किया गया कि खराब प्रगति वाले डीसीपीएम/बीपीएम का स्पष्टीकरण लेकर समय से भुगतान कराये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। यूनिसेफ के प्रतिनिधि द्वारा संज्ञान में लाया गया कि कतिपय केन्द्रों पर एएनएम द्वारा कार्यो में लापरवाही बरती जा रही है।
सीएमओ को निर्देश दिये गये
इस संबंध में सीएमओ को निर्देश दिये गये कि कार्य में लापरवाही बरतने वाली एएनएम को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। साथ ही उनके स्थान भी परिवर्तन की कार्यवाही भी अमल में लायी जाये। जिलाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग में संचालित योजनाओं/कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा किये जाने पर अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सीएमओ को निर्देशित किया गया कि विभिन्न केन्द्रीय, राज्य सरकार की योजनाओं/कार्यक्रमों के अन्तर्गत कराये जा रहे निर्माण कार्यो की प्रति सप्ताह समीक्षा करना सुनिश्चित करें तथा निर्माण कार्यो को गुणवत्तापरक एवं समयबद्धता के साथ पूर्ण कराया जाये। स्वास्थ्य योजनाओं मंे भी मानक के अनुरूप अपेक्षित प्रगति लाये जाये। बैठक में सीएमओ डॉ0 विनय कुमार सिंह, डीडीओ श्री सुभाष नेमा सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं प्रभारी चिकित्साधिकारी उपस्थित रहे।