
हापुड़ – आग से झुलसी महिला सलोनी की मौत
हापुड़, थाना देहात क्षेत्र:
गढ़ रोड स्थित शिवनगर मोहल्ले में सात दिन पहले ज्वलनशील पदार्थ डालकर जलाए जाने से गंभीर रूप से झुलसी महिला सलोनी (25 वर्ष) ने शनिवार देर रात दिल्ली के अस्पताल में दम तोड़ दिया। रविवार शाम शव जैसे ही एंबुलेंस से शिवनगर पहुंचा, लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और हंगामा शुरू हो गया।
15 जून की रात करीब 1:30 बजे, सलोनी अपनी दो बेटियों के साथ घर में सो रही थीं।
आरोप है कि पड़ोसियों – मुकेश, गंगाराम, भोपाल, श्रीपाल और मुकेश का साला – ने छत से ज्वलनशील पदार्थ डालकर उसे आग के हवाले कर दिया।
बुरी तरह झुलसी सलोनी को दिल्ली रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
शाम करीब 4:45 बजे जब शव एंबुलेंस से शिवनगर पहुंचा, तो मोहल्ले के लोगों ने आक्रोश में एंबुलेंस को रोक लिया।
करीब एक घंटे तक शव बाहर नहीं उतरने दिया गया।
पुलिस से तीखी नोकझोंक हुई।
पुलिस द्वारा आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देने के बाद ही लोग शांत हुए।
परिजनों और स्थानीय लोगों की मांग है कि सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए।
मोहल्ले में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है, और पुलिस बल तैनात किया गया है।