बुलंदशहर ब्यूरो चीफ जावेद खान
थाना खुर्जा नगर पुलिस की बाइक सवार बदमाशों से हुई मुठभेड़
Encounter with bike riding miscreants of police station Khurja Nagar
क्रॉस फायरिंग में लूट में वांछित 01 अपराधी घायलावस्था में गिरफ्तार, कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस, 01 जोड़ी कुण्डल(पीली धातु), मोबाइल व बाइक बरामद।
जनपद मे तलाश वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 23/24-07-2023 की रात्रि में थाना खुर्जा नगर पुलिस टीम शिकारपुर तिराहे पर संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चैकिंग में मामूर थी कि उसी समय एक बाइक पर 02 संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए जिनको टार्च द्वारा रूकने का इशारा किया गया तो बदमाश बाइक को तेजी से भगाने लगे। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा किया गया तो बरौली कट के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गयी जिस पर बदमाशों द्वारा अपने आपको पुलिस से घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हुआ, जिसकों गिरफ्तार किया गया तथा 01 बदमाश जंगल की तरफ भागने में सफल रहे जिनकी कॉम्बिंग कर गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। गिरफ्तार/घायल बदमाश की पहचान जावेद पुत्र सलीम निवासी मौ0 अजीमुद्दीन बुद्देखां कस्बा व थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर के रूप में हुई हैं। जिसको उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। गिरफ्तार अभियुक्त जावेद एक शातिर किस्म का लुटेरा है जो थाना खुर्जा नगर पर पंजीकृत मुअसं-597/23 धारा 392/411 भादवि में वांछित चल रहा था।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
1- जावेद पुत्र सलीम निवासी मौ0 अजीमुद्दीन बुद्देखां कस्बा व थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।
बरामदगी-
1- 01 तमंचा 315 बोर मय 01 जिंदा व 01 खोखा कारतूस।
2- लूटे हुए 01 जोड़ी कुण्डल (पीली धातु)
3- लूटा हुआ 01 आई टैल कीपैड मोबाईल फोन
2- एक बाइक पैशन प्रो (बिना नम्बर)
अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना खुर्जा नगर पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
थाना खुर्जा नगर पुलिस टीम-
1. श्री सुनील कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना खुर्जा नगर।
2. निरीक्षक श्री इनाम जैदी व निरीक्षक श्री सरजेश कुमार
2. उ0नि0 श्री विनोद कुमार।
3. है0का0 सितम सिंह, है0का0 राहुल त्यागी, है0का0 हितेश कुमार, है0का0 दीपक कुमार, का0 नीलेश कुमार व का0 बलवीर सिंह।