
हापुड़ – रजत महोत्सव में श्याम सगाई लीला और महारास लीला का भव्य समापन
हापुड़, पटेल नगर:
भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा सेवा समिति द्वारा आयोजित रजत महोत्सव के अंतिम दिन रास स्थली, पटेल नगर में श्याम सगाई लीला एवं महारास लीला का दिव्य मंचन कर श्रद्धालुओं को भक्ति रस में डुबो दिया गया।
वृंदावन धाम से पधारी फतेह कृष्ण शास्त्री की मंडली ने ठाकुरजी और गोपियों संग रासलीला का अनुपम मंचन किया।
श्याम की सगाई की झांकी ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।
अंत में ठाकुरजी को लीची व आम के बंगले में झूले पर झूलन विहार कराते हुए कार्यक्रम का धार्मिक समापन हुआ।
इस मौके पर रास स्थली में भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। माहौल भक्ति और उल्लास से सराबोर रहा। भक्तों ने मंचन के दौरान जय श्री राधे! जय श्री कृष्णा! के उद्घोष से वातावरण गुंजायमान कर दिया।
[banner id="981"]