लोकेशन –हापुड़ गढ़मुक्तेश्वर
रिपोर्ट— मुकेश शर्मा
गंगा नगरी बृजघाट में बरसात का पानी आश्रम और धर्मशालाओं में घुसा, सड़के हो गई जलमगन
In Ganga Nagri Brijghat,
rain water entered ashrams and
dharamshalas, roads became waterlog
- हापुड़ की गंगा नगरी बृजघाट में रविवार को हुई
मूसलाधार बारिश के चलते गली मोहल्लों की सड़कों
एवं आने जाने वाले रास्तों पर पानी भर गया,
जिससे स्थानीय नागरिकों को भारी परेशानियां झेलनी
पड़ रही है।
यहां बता दें कि वार्ड 15 चामुंडा माता मंदिर वाले रास्ते पर मंदिरों एवं आश्रमों में जलभराव हो
गया, जहां लोग अपने अपने आश्रम एवं धर्मशालाओं एवं घरों के सामने से पानी निकालते नजर आए, वेदांत मंदिर रोड पर तो और भी बुरा हाल हो गया जहां कीचड़ और गंदगी का भारी जलभराव हो गया, यहां आपको यह भी बता दें कि कावड वाले लाखों शिवभक्त इसी रास्ते से होकर गुजरेंगे।
डीएम प्रेरणा शर्मा ने बताया की कार्यदाई संस्था को सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं बरसात के रुकते ही जलभराव का सफाई अभियान चलाया जाएगा। शिव भक्तों के साथ-साथ किसी को भी कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी
हापुड़ हलचल के लिए मुकेश शर्मा की रिपोर्ट
[banner id="981"]