हापुड़ : सावन का पहला सोमवार शिवालयों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, हर-हर महादेव के उद्घोष से गूंज उठा परिसर
Hapur: On the first Monday of
Sawan, a crowd of devotees
thronged the pagodas,
the campus echoed with the
proclamation of Har Har Mahadev
*सावन का आज पहला सोमवार*
बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव छपकोली श्री श्यामेश्वर महादेव मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए भक्तों का लगा तांता। सावन में इस बार 19 साल बाद विशेष संयोग बना है। इस बार दो सावन होने के कारण पूरा सावन 59 दिन तक रहेगा। इन दिनों में पूरे 8 सोमवार होंगे। भगवान शिव के आराध्य सावन के महीने में प्रत्येक सोमवार को व्रत रखते है और शिवालयों में जल चढ़ाते है।
*श्री श्यामेश्वर महादेव मंदिर का महत्व*
बाबूगढ़ छावनी श्री श्यामेश्वर महादेव मंदिर काफी प्राचीन मंदिर है यहां वर्षों से शिवभक्त अपनी प्रार्थना लेकर पहुंचते है। प्रत्येक वर्ष सावन के सभी सोमवार में श्रद्धालुओं अपने आराध्य शिव की उपासना करते है। सावन शुरू होते ही श्री श्यामेश्वर महादेव मंदिर में हर-हर महादेव का उद्घोष उठने लगा। सावन के पहले दिन सोमवार को रुद्राभिषेक व जलाभिषेक किया जाता है। श्रद्दालू भगवान शिव की विधि विधान से पूजा करते है। भगवान शिव के प्रसिद्ध प्राचीन मंदिर में से एक-श्री श्यामेश्वर महादेव मंदिर में तड़के से ही भक्तों की लंबी कतारें लगी हैं. रात 12 बजे से दूर-दूर से आए भक्त बेलपत्र और दूध बारी-बारी से भोले बाबा पर चढ़ा रहे है।
*पुलिस प्रशासन रहा चौकन्ना*
हालांकि सावन का पहला सोमवार होने के चलते पुलिस प्रशासन को उम्मीद जताई जा रही थी कि श्रद्धालुओं की भारी भीड़ श्री श्यामेश्वर महादेव मंदिर में आ सकती है। जिसके चलते पुलिस प्रशासन ने कई दिन पहले से ही इंतजाम किए हुए थे। मंदिर परिसर में बैरिकेडिंग और पुलिस फोर्स की तैनाती पहले से ही की हुई थी।
[banner id="981"]