*बुलंदशहर ब्यूरो चीफ जावेद खान*
थाना बीबीनगर पुलिस द्वारा आनलाइन ठगी किये गये कुल 65,000/- रुपये अथक परिश्रम कर बैंक खाते में वापस करायें
Total Rs 65,000/- defrauded
online by police station Bibi
Nagar should be returned to
the bank account by working
tirelessly.
बुलंदशहर-दिनांक 01.07.2023 को आवेदक श्री गौरव कुमार पुत्र अमन सिंह निवासी ग्राम चित्सौना अल्लीपुर थाना बीबी नगर जनपद बुलन्दशहर ने फ्राड कॉल के जरिये UPI के माध्यम से 65,000/- रुपये की ठगी किये जाने के संबंध में थाना बीबीनगर पर एक प्रार्थना पत्र दिया। थाना बीबीनगर साइबर हैल्प डेस्क द्वारा अथक परिश्रम करते हुए आवेदक के 65,000/- रुपये वापस कराये गये। आवेदक द्वारा थाना परिसर में उपस्थित होकर थाना बीबीनगर पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।
*सावधानः-* *किसी अनजान व्यक्ति से खाता संख्या, पिन, ओटीपी, सीवीवी नम्बर इत्यादि साझा न करें*
*खाते से धोखाधड़ी से पैसा निकलने की दशा में तुरन्त 1930 पर कॉल करें*