विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने मानक के अनुकूल व समयबद्धता पूर्ण करने के दिये निर्देश – प्रेरणा शर्मा
In the review meeting of the
development works, the District
Magistrate gave instructions
to complete the work in
accordance with the standard
and in a timely manner
- Prerna Sharma
शासन के सर्वोच्च प्राथमिकता के विकास कार्यक्रमों एवं निर्माण कार्यो के परियोजनाओं की डीएम ने ली मासिक समीक्षा बैठक
शासन के सर्वोच्च प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमों एवं 50 लाख से अधिक के निर्माण कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा व मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह की अध्यक्षता में क्लेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने विकास प्राथमिकता के कार्य, विभागीय कार्य ,मुख्य सचिव के वीसी में निर्देशित कार्य ,प्रशासनिक/कार्यालय असुविधा पूर्ति कार्यों को समाहित करते हुए योजना बनाकर निस्तारित किए जाने पर बल दिया। जिलाधिकारी ने आयुष्मान कार्ड एवं अंत्योदय कार्ड को अधिकाधिक बनाए जाने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी को अभियान चलाकर आपसी समन्वय व सहयोग से बनानेहेतु निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने वृद्धावस्था ,निराश्रित, दिव्यांग पेंशन की प्रगति
जिलाधिकारी ने वृद्धावस्था ,निराश्रित, दिव्यांग पेंशन की प्रगति की जानकारी लेते हुए श्रमिकों को दिए जाने वाले लाभ व उनके सामूहिक विवाह व नगद धन प्राप्ति योजना पर भी बल दिया। जिलाधिकारी ने उप कृषि निदेशक को आपदा ओला, क्रॉप कटिंग व कृषक बीमा योजना से अधिकाधिक कृषकों को लाभान्वित करने हेतु निर्देशित किया।
कायाकल्प योजना के अंतर्गत विद्यालयों में दिव्यांग सुलभ शौचालय को प्रमुखता से बनाए जाने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने सहायक श्रम आयुक्त को निर्देशित किया कि श्रमिकों के अधिकाधिक पंजीयन एवं श्रम योजनाओं से उन्हें लाभान्वित कराए।
जिलाधिकारी ने सभी बीडीओ को निर्देशित किया
जिलाधिकारी ने सभी बीडीओ को निर्देशित किया कि गो आश्रय स्थलों पर भूसे की खरीद व भूसा दान को सुनिश्चित करते हुए भूसा संग्रहण केंद्र बनाए।
जिलाधिकारी ने खेत तालाब योजना के अंतर्गत अब तक निर्मित तालाबों में जल संग्रहण एवं अन्य निर्माणाधीन की भी समीक्षा की गई।
जल जीवन मिशन के अंतर्गत वेलस्पन के डिस्प्यूटेड एवं जीए इंफ्रा के डिस्प्यूटेड स्थलों को अविलंब निस्तारित करने हेतु संबंधित को निर्देश दिए।
लक्ष्यों को पूर्ण करने के निर्देश
बैठक में उन्होंने विकास संबंधी अन्य बिंदुओं के साथ प्रमुखता से, पर्यटन के नये क्षेत्रो,मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना,सुकन्या समृद्धि योजना, पोषण अभियान के अन्तर्गत सैम-मैम बच्चों का चिन्हाकन कर पोषण खुराक, आई0टी0आई0 प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार दिलाये जाने की सुनिश्चितता, ओ0डी0ओ0पी0 के आवंटित लक्ष्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया
जिलाधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि शासन की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यों को गम्भीरता के साथ ससमय व गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वित करें।
बैठक में जिलाधिकारी ने 50 लाख से अधिक निर्माण कार्यों के साथ-साथ 50 लाख से कम की 6 परियोजनाओं की भी समीक्षा की।
समीक्षा बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील त्यागी, जिला विकास अधिकारी देवेन्द्र प्रताप, डीईएसटीओ विनायक शर्मा, डी सी एन आर एल एम मनरेगा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रितु तोमर जिला प्रोबेशन अधिकारी अभिषेक सरोज जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रमोद कुमार, समस्त खण्ड विकास अधिकारी सहित जनपदीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।