राजकीय संप्रेक्षण गृह (किशोर) बुलंदशहर में एएसपी अनुकृति शर्मा ने बांटी खुशियां…
ASP Anukreethy Sharma
distributed happiness in
Government Observation Home
(Juvenile) Bulandshahr.
बुलंदशहर से अनुज शर्मा की रिपोर्ट बताते चलें तेजतर्रार एएसपी अनुकृति शर्मा गाजियाबाद के मशहूर समाजसेवी राजा सैफी की मदद से राजकीय संप्रेक्षण गृह (किशोर) बुलंदशहर में आवासित किशोरों को कपड़े व लेखन सामग्री वितरित की जिसे पाकर किशोर खुशी से झूम उठे। इस दौरान सभी किशोरों का हालचाल जाना तथा उन्हें एपीजे अब्दुल कलाम से सबक लेते हुए उनके आदर्शों पर चलकर समाज व देश के जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया साथ ही किशोरों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। और गाजियाबाद के मशहूर समाजसेवी राजा सैफी ने कहा मुझे समाज सेवा करने में बहुत अच्छा लगता है और मैं सभी लोगों से प्रार्थना करूंगा हमेशा समाज में अच्छे कार्य करें इस अवसर पर संस्थाध्यक्ष श्री रमेश कुमार यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री जयप्रकाश यादव ब्राह्मण शिरोमणि दीनदयाल शर्मा जी गाजियाबाद के मशहूर समाजसेवी राजा सैफी, नाजिम सैफी जुबेर भाई उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल बुलंदशहर पत्रकार अनुज शर्मा जिला मीडिया प्रभारी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उपस्थित रहे।