*बुलन्दशहर ब्यूरो चीफ जावेद खान*
*थाना खुर्जा नगर पुलिस द्वारा 13 किलो 300 ग्राम अवैध गांजा सहित 01 अभियुक्त गिरफ्तार*
01 accused arrested along with
13 kg 300 grams of illegal
ganja by Khurja Nagar police
station*
अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 05-07-2023 की रात्रि में थाना खुर्जा नगर पुलिस द्वारा एक अभिसूचना के आधार पर एक अभियुक्त को डॉ0 शान्ति वाली गली के पास से 13.300 किग्रा गांजा सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना खुर्जा नगर पर मुअसं-541/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-*
1- रिंकु उर्फ रोबिन गुप्ता पुत्र पन्नालाल गुप्ता निवासी मौ0 अहीरपाडा थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर।
*बरामदगी-*
1- 13.300 किग्रा गांजा
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*
1- श्री सुनील कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना खुर्जा नगर
2 – उ0नि0 जितेन्द्र कुमार सिंह, उ0नि0 छैल बिहारी।
3- है0का0 मौ0 ईनाम, है0का0 अल्लाराजी, है0का0 संदीप कुमार, का0 अनेक सिंह।