हापुड़ में भाजपा द्वारा 1 जून से 30 जून तक चलाया जाएगा महासम्पर्क अभियान
आज हापुड़ भाजपा जिला कार्यालय पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष दीपक भाटी के नेतृत्व में जिला कार्यसमिति का आयोजन किया गया।कार्यसमिति में मुख्य अतिथि भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष सतेंद्र अवाना उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन भाजयुमो जिला महामंत्री हर्षदीप त्यागी ने किया।
कार्यसमिति में मुख्य अतिथि सतेंद्र अवाना ने समस्त भाजयुमो पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश नेतृत्व ने सांगठनिक कार्यक्रम हापुड़ जिले को जब भी दिए हैं उसको भाजयुमो जिला कमेटी ने सर्वश्रेष्ठ किया है और कई कार्यक्रम में हापुड़ जिला पश्चिम में प्रथम स्थान भी प्राप्त कर चुका है।मुख्य अतिथि ने बताया कि 1 जून से 30 जून तक महासम्पर्क अभियान चलाया जाएगा जिसमे समस्त जिला पदाधिकारी व जिले के समस्त मण्डल अध्यक्ष जो भी कार्यक्रम आएगा उसको सर्वश्रेष्ठ करने का कार्य करेगा ताकि आगामी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को पुनः मजबूत बनाने का कार्य हम सभी कार्यकर्ता करेंगे।उन्होंने इस अवसर पर प्रदेश व केन्द्र सरकार की योजनाओं को विस्तृत रूप से समस्त भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को गिनवाया।
इस अवसर पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष दीपक भाटी ने मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष सतेंद्र अवाना को आश्वासन दिलाया हम सभी जिला पदाधिकारी व समस्त मण्डल अध्यक्ष आगामी जो भी कार्यक्रम आएगा उसको पूर्ण रूप से सफल बनाने कार्य हम सभी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता करेंगे।
कार्यसमिति में इस अवसर पर जिला महामंत्री हर्षदीप त्यागी ,जिला उपाध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह कस्तला,मोहित पाल, पुनीत जाटव,जिला मीडिया प्रभारी रोहित मल्होत्रा,जिला मंत्री राजन बाल्मीकि,जिला मीडिया प्रभारी रोहित मल्होत्रा, जिला कार्यालय प्रमुख तेजस्वी मिश्रा, जिला सोशल मीडिया प्रमुख अनमोल प्रजापति,कुश तोमर, रोमी बाल्मीकि, वरदान शर्मा,रितिक त्यागी,अनुज शर्मा,कपिल शर्मा आदि समस्त युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे