
Hapur news -केबीसी के नाम पर 25 लाख की लॉटरी का झांसा, युवती से ठगे ₹1.01 लाख
हापुड़। साइबर ठगों ने एक बार फिर “कौन बनेगा करोड़पति” (KBC) के नाम पर लॉटरी का झांसा देकर युवती को ठग लिया। संभावली क्षेत्र के गांव सैना निवासी कनिका से 25 लाख रुपये की फर्जी लॉटरी का लालच देकर 1.01 लाख रुपये ऐंठ लिए गए। दो साल पुराने इस मामले में अब जाकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
पीड़िता कनिका के अनुसार, 21 फरवरी 2024 को उसे वीडियो कॉल के माध्यम से बताया गया कि उसके मोबाइल नंबर का चयन केबीसी क्विज में हुआ है और उसने 25 लाख की लॉटरी जीती है। झांसे में आकर कनिका ने विभिन्न खातों में कुल 1.01 लाख रुपये जमा कर दिए। इसके बाद से कॉल करने वाला लगातार गायब हो गया और नंबर बंद आने लगे।
लंबे समय तक कार्रवाई न होने के बाद अब पुलिस ने साइबर क्राइम की जांच के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि ठगों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। लोगों से अपील की गई है कि वे ऐसे किसी भी कॉल या मैसेज के झांसे में न आएं।
[banner id="981"]