Hapur news -राहुल गांधी का पुतला फूंकने के विरोध में कांग्रेसियों का प्रदर्शन

Hapur news -राहुल गांधी का पुतला फूंकने के विरोध में कांग्रेसियों का प्रदर्शन
हापुड़। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का पुतला फूंके जाने को लेकर जनपद हापुड़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी रोष है। सोमवार, 21 अप्रैल 2025 को जिला व शहर कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कोतवाली थाना पहुंचकर भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और कड़ी कार्रवाई की मांग की।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी और शहर अध्यक्ष इरफान कुरैशी के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपते हुए आरोप लगाया कि 15 अप्रैल 2025 को तहसील चौराहे पर भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का पुतला फूंका, जो कि न सिर्फ एक लोकप्रिय नेता का अपमान है, बल्कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष जैसे संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति का भी अपमान है।
जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी ने कहा, “हम कांग्रेसजन अपने नेता का अपमान नहीं सहेंगे। दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए।” वहीं शहर अध्यक्ष इरफान कुरैशी ने कहा, “राहुल गांधी न सिर्फ रायबरेली के सांसद हैं, बल्कि आज देश की आवाज को लोकसभा में मजबूती से रख रहे हैं। उनके खिलाफ इस प्रकार की हरकत लोकतंत्र के लिए खतरा है।”
शिकायती पत्र देने वालों में पूर्व विधायक गजराज सिंह, पूर्व शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामप्रसाद जाटव, कांग्रेस विधि विभाग के जिला चेयरमैन रघुवीर सिंह एडवोकेट, SC/ST कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेश कुमार भाटी, पूर्व सभासद ऐजाज अहमद, सेवादल यंग ब्रिगेड जिलाध्यक्ष निसार पठान, सविता गौतम, बॉबी त्यागी, गौरव गर्ग, भरतलाल शर्मा, लिंकन सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल रहे।
कांग्रेस जनों ने प्रशासन से मांग की कि इस संवेदनशील प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई भी संवैधानिक पद पर बैठे जनप्रतिनिधि के खिलाफ इस प्रकार की हरकत करने का दुस्साहस न कर सके।