
हापुड़- 21 घंटे देरी से पहुंची सत्याग्रह एक्सप्रेस
हापुड़। गर्मी और देरी ने यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा दीं। सत्याग्रह एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से पूरे 21 घंटे की देरी से हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंची, जिससे यात्री बेहद परेशान नजर आए। ट्रेन का इंतजार कर रहे लोगों को भीषण गर्मी में घंटों स्टेशन पर इंतजार करना पड़ा।
रेलवे संचालन की अव्यवस्था का यह आलम यहीं नहीं रुका। प्रयागराज से सहारनपुर जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस 2 घंटे 20 मिनट और काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 4 घंटे 40 मिनट की देरी से स्टेशन पर पहुंची।
यात्रियों ने रेलवे प्रशासन से समयबद्ध संचालन और ठोस इंतजाम की मांग की है, ताकि इस प्रकार की परेशानी से उन्हें बार-बार न गुजरना पड़े।
[banner id="981"]