
हापुड़। जनपद हापुड़ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां तीन बच्चों की मां अपने चचेरे देवर से प्रेम कर बैठी और पति को चकमा देकर घर छोड़कर फरार हो गई। घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामगढ़ी की है, जहां पीड़ित पति ने पुलिस को तहरीर देकर पत्नी की तलाश की गुहार लगाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अर्जुन नामक युवक की शादी वर्ष 2017 में ग्रेटर नोएडा के जारचा थाना क्षेत्र निवासी लक्ष्मी के साथ हुई थी। दोनों के तीन बच्चे हैं—दो बेटियां और एक बेटा। अर्जुन पेंटिंग का काम कर परिवार का पालन-पोषण करता है।
पीड़ित अर्जुन ने बताया कि उसकी पत्नी लक्ष्मी पिछले कुछ समय से पड़ोस में रहने वाले चचेरे देवर के संपर्क में थी। हाल ही में वह घर से 15,000 रुपये नकद और कुछ आभूषण लेकर अचानक गायब हो गई। अर्जुन ने पत्नी की तलाश अपने स्तर पर की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। चौंकाने वाली बात यह है कि जिस चचेरे देवर पर शक है, वह भी उसी दिन से गायब है।
पुलिस ने अर्जुन की तहरीर पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रथम दृष्टया मामला प्रेम-प्रसंग का प्रतीत होता है। दोनों की तलाश में टीमें जुटाई गई हैं।