
बदमाशों ने युवक से लूटी बाइक, मोबाइल और ₹23 हजार नकद
गढ़मुक्तेश्वर (हापुड़)। सिंभावली क्षेत्र में लूट की वारदात से दहशत फैल गई जब बाइक सवार दो बदमाशों ने एक युवक से ₹23 हजार नकद, मोबाइल और बाइक लूट ली। वारदात के बाद आरोपी अपनी पुरानी बाइक मौके पर छोड़कर पीड़ित की बाइक से फरार हो गए।
गांव वैठ निवासी बिलाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शनिवार रात करीब 10 बजे वह गांव खेड़ा स्थित अपनी दुकान बंद कर लौट रहे थे। रास्ते में गांव नगला बड़ के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें तमंचे के बल पर रोक लिया और बैग, मोबाइल और बाइक लूट ली।
बदमाश जाते वक्त उन्हें शोर मचाने या शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी देकर फरार हो गए। बिलाल ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बदमाशों की छोड़ी हुई बाइक को कब्जे में ले लिया है और उनकी तलाश तेज कर दी है। हालांकि, अभी तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग पाया है।
[banner id="981"]