
रेलवे ट्रैक पार करते समय युवक की ट्रेन से कटकर मौत
हापुड़ जनपद के पिलखुवा क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में मोहल्ला सद्दीकपुरा निवासी 30 वर्षीय युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। युवक पिलखुवा स्थित एक अस्पताल की मेडिकल शॉप पर कार्यरत था। मृतक की पहचान इरफान के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, इरफान सोमवार दोपहर अपने घर से रोज की तरह ड्यूटी के लिए निकला था। जब वह गांधी रोड पर स्थित रेलवे ट्रैक पार कर रहा था, तभी हापुड़ की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दिए जाने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी पटनीश कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।इस हादसे से परिवार में मातम पसरा हुआ है, वहीं स्थानीय लोग रेलवे ट्रैक पर सुरक्षा उपायों की कमी को लेकर भी नाराजगी जता रहे हैं।