
गढ़मुक्तेश्वर- दो बच्चों को छोड़कर महिला लापता
गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से एक महिला के लापता होने का मामला सामने आया है। महिला अपने दो छोटे बच्चों को घर पर छोड़कर सोमवार सुबह संदिग्ध परिस्थिति में अचानक गायब हो गई। परिवार द्वारा काफी तलाश के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लग सका है।
पीड़ित परिजन ने बताया कि 35 वर्षीय महिला पिछले कुछ समय से अपने मायके में रह रही थी। ससुराल पक्ष से अनबन के कारण वह मानसिक रूप से परेशान चल रही थी। सोमवार की सुबह वह घर से यह कहकर निकली कि कुछ जरूरी काम है, लेकिन उसके बाद वह वापस नहीं लौटी। दो मासूम बच्चों के साथ पूरा परिवार अब गहरी चिंता में है।
परिजन ने स्थानीय कोतवाली में महिला की गुमशुदगी की सूचना दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और जल्द ही महिला का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।