
Hapur news – मोबाइल लूट की वारदात का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
हापुड़। देहात थाना पुलिस ने ततारपुर हाईवे पर हुई मोबाइल लूट की वारदात का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से लूटा गया मोबाइल और फर्जी नंबर प्लेट लगी बाइक बरामद की गई है। एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि पुलिस ने उज्जवल निवासी गांव उपैड़ा और विनय निवासी गांव गोहरा आलमगीरपुर थाना बाबूगढ़ को ततारपुर अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, 5 जनवरी को मदनपाल निवासी मंसूरपुर, गांव ततारपुर से हाईवे होते हुए घर लौट रहे थे, तभी मंदिर के पास बाइक सवार बदमाशों ने उनका मोबाइल लूट लिया और फरार हो गए। पीड़ित ने 6 अप्रैल को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई थी।
गिरफ्तार आरोपी उज्जवल के खिलाफ हापुड़ और मेरठ में पहले से ही तीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, विनय के आपराधिक इतिहास की जानकारी आसपास के जिलों से जुटाई जा रही है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है और नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश कर रही है।