
ललित अग्रवाल 11वीं बार बने शहीद मेला समिति के अध्यक्ष
हापुड़। शहीद मेला समिति हापुड़ की वार्षिक बैठक में एक बार फिर प्रमुख तेल व्यवसायी ललित अग्रवाल को सर्वसम्मति से 11वीं बार अध्यक्ष चुना गया। इससे पहले भी वे लगातार 10 वर्षों तक इस पद पर कार्यरत रह चुके हैं। बैठक का आयोजन चेंबर ऑफ कॉमर्स कार्यालय पर हुआ, जिसमें समिति के सदस्यों ने भाग लिया।
बैठक की शुरुआत में वर्ष 2024 की कार्यवाही महामंत्री मुकुल त्यागी एडवोकेट ने पढ़कर सुनाई। मेले की प्रगति रिपोर्ट अध्यक्ष ललित अग्रवाल ‘छावनी वालों’ ने प्रस्तुत की, जबकि वर्ष 2024-25 का आय-व्यय विवरण कोषाध्यक्ष आशुतोष आजाद ने प्रस्तुत किया, जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया।
सर्वसम्मति से ललित अग्रवाल को अध्यक्ष, मुकुल त्यागी को महामंत्री और आशुतोष आजाद को कोषाध्यक्ष चुना गया। ललित अग्रवाल ने बताया कि शहीद मेला इस वर्ष 10 मई से 10 जून तक और अधिक भव्य रूप में आयोजित किया जाएगा।
सभा में कई वरिष्ठ सदस्य मौजूद रहे, जिनमें राजीव गर्ग, वीरेंद्र बिट्टू, संजय कंसल एडवोकेट, गुलशन त्यागी, विशाल गुप्ता आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।