
हापुड़ जनपद के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र में रविवार को अंबेडकर पार्क, गढ़ चौपला के पास एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई। गांव नवादा खुर्द निवासी सत्येंद्र की पत्नी ठेले पर चाट खा रही थी, तभी एक युवक ने उसका मोबाइल छीन लिया और भागने लगा।
महिला की तेज आवाज़ सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने फुर्ती दिखाते हुए झपटमार को मौके पर ही पकड़ लिया और तुरंत पुलिस के हवाले कर दिया। पीड़िता के पति ने थाने में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
मोबाइल झपटमारी की घटनाएं गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में लगातार सामने आ रही हैं, लेकिन इस बार स्थानीय लोगों की सतर्कता और साहस ने अपराधी को भागने नहीं दिया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि झपटमार की पहचान और आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है।