
पिलखुवा (हापुड़)। थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गांव गालंद में चार दिन पहले एक मोबाइल की दुकान में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का दावा है कि आरोपी की पहचान हो चुकी है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
दुकानदार प्रदीप, जो गांव गालंद का ही निवासी है, ने बताया कि उसकी गांव में मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान है। 9 अप्रैल की रात वह रोज की तरह दुकान बंद करके घर चला गया था, लेकिन 10 अप्रैल की सुबह जब वह वापस दुकान पर पहुंचा तो देखा कि शटर का ताला टूटा हुआ है।
जांच करने पर पाया गया कि दुकान से करीब एक लाख रुपये के मोबाइल, लैपटॉप और अन्य सामान चोरी हो चुका है। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई, जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर जांच शुरू कर दी। अब पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी का कहना है कि जांच तेज कर दी गई है और जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।