
Hapur news – JMS संस्थान में ‘शंखनाद – 2K25’ का सांस्कृतिक धमाका, छात्रों ने दिखाया शानदार टैलेंट
हापुड़ के प्रतिष्ठित JMS ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में 4 अप्रैल 2025 को वार्षिक उत्सव “शंखनाद – 2K25” के अंतर्गत कल्चरल फेस्ट का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के फाउंडर चेयरमैन राकेश सिंघल, वाइस चेयरमैन डॉ. हिमांशु सिंघल, मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. आयुष सिंघल, सचिव डॉ. रोहन सिंघल व अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई।
संगीत, नृत्य, नाटक, स्किट, फैशन शो और कॉमेडी जैसी रंगारंग प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया। विभिन्न क्लबों—ट्रैडिशनल, मैनेजमेंट, मेडिकल, टेक्निकल और प्रोफेशनल—ने थीम आधारित प्रस्तुति देकर अपनी रचनात्मकता का शानदार परिचय दिया।
‘युगमंथन’, ‘पर्यावरण’, ‘हैलोवीन’, और ‘ब्लास्ट फ्रॉम द पास्ट’ जैसी थीम्स ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। निर्णायक मंडल के अनुसार, प्रोफेशनल और मेडिकल क्लब को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया। प्रतिभागियों को ट्रॉफी, सर्टिफिकेट और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।