
हापुड़ जिले के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर काकोड़ी में रविवार को होली टूर्नामेंट समारोह के दौरान बड़ा हादसा होते-होते टल गया। कार्यक्रम स्थल पर अचानक आग लग गई, जिससे मौके पर भगदड़ मच गई।
जानकारी के मुताबिक, होली के उपलक्ष्य में आयोजित टूर्नामेंट समारोह में ढोल-नगाड़ों के बीच हजारों ग्रामीण जुटे थे। तभी कार्यक्रम स्थल पर लगे टेंट में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही मिनटों में पूरा टेंट और आयोजन स्थल जलकर राख हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने की कोशिश की गई।
सीएफओ मनु शर्मा ने बताया कि आग गन्ने की खोई में जनरेटर से निकली चिंगारी की वजह से लगी। गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई।यह हादसा एक चेतावनी है कि सार्वजनिक आयोजनों में अग्नि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम बेहद जरूरी हैं, ताकि किसी बड़ी अनहोनी से बचा जा सके।