
हापुड़ के बुलंदशहर रोड स्थित आवास विकास क्षेत्र में रविवार को बिजली विभाग की टीम को खंभे लगाने के दौरान स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा।
दरअसल, दिल्ली रोड बिजलीघर के फीडर नंबर छह से जुड़े करीब 5700 कनेक्शन का लोड दो अलग-अलग लाइनों पर विभाजित करने की योजना के तहत खंभे लगाए जा रहे थे। लेकिन जैसे ही कार्य शुरू हुआ, स्थानीय लोग विरोध करते हुए मौके पर इकट्ठा हो गए और हंगामा शुरू कर दिया।
स्थानीय निवासियों का आरोप है कि उन्हें बिना जानकारी दिए खंभे लगाने का कार्य शुरू किया गया, जिससे इलाके में असुविधा हो रही है। लोगों के आक्रोश को देखते हुए बिजली विभाग की टीम को कार्य रोककर वापस लौटना पड़ा।
ऊर्जा निगम के अधिकारियों के अनुसार, बिजनेस प्लान के तहत मोती कॉलोनी, नवाजीपुरा, फूलगढ़ी, इंद्रगढ़ी और तगासराय को एक लाइन पर और आवास विकास व मजीदपुरा की गली नंबर दो से नौ तक को दूसरी लाइन पर शिफ्ट किया जाना है, ताकि बार-बार फाल्ट की समस्या से निजात मिल सके।बिजली व्यवस्था को सुधारने की कोशिशें तब तक सफल नहीं होंगी जब तक जन संवाद और पारदर्शिता को प्राथमिकता न दी जाए।