
तमंचा लेकर घूम रहा था, पुलिस की नजर में आया
हापुड जनपद में चताए जा रहे ऑपरेशन शस्त्र अभियान के अन्तर्गत थाना
हापुड़ नगर पुलिस ने चैकिंग के दौरान रामपुर रोड से एक तमंचेधारी युवक को गिरफ्तार कर लिया जिसके कब्जे से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया है। आरोपी हापुड के मजीदपुरा का आस मौहम्मद है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
[banner id="981"]