
सड़क हादसे में घायल हुए नवविवाहित युवक की मौत
सड़क हादसे में घायल हुए नवविवाहित युवक की मौ): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र में गुलावठी-मसूरी मार्ग पर तीन दिन
पहले घायल हुए बाइक सवार की दिल्ली के अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। नव विवाहित युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। उसकी पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। गांव देहरा के रहने वाले 20 वर्षीय अहमद पुत्र जमाल की दो महीने पहले ही शादी हुई थी। तीन दिन पहले वह गुलावठी-मसूरी मार्ग पर जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही एक बाइक से उसकी टक्कर हो गई। सड़क हादसे के दौरान अहमद गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे सूचना पर पहुंची पुलिस ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया और चिकित्सकों ने उसे दिल्ली के लिए रेफर कर दिया था। गुरुवार को इलाज के दौरान अहमद ने अस्पताल में दम तोड़ दिया जिससे परिवार में कोहराम मच गया। धौलाना थाना प्रभारी देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। इसके बाद आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव परिजनों को सौंप दिया गया है। युवक की मौत से परिवार में मातम पसरा है।
[banner id="981"]