
हापुड़: जनपद की तीनों तहसीलों—गढ़मुक्तेश्वर, धौलाना और हापुड़ में शुक्रवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 108 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 27 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
गढ़मुक्तेश्वर तहसील में जिलाधिकारी श्री अभिषेक पाण्डेय की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में 60 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 20 का निस्तारण मौके पर अधिकारियों द्वारा किया गया। डीएम ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों का समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण एवं पारदर्शी निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, साथ ही शिकायतकर्ता को भी निस्तारण की जानकारी दी जाए।
धौलाना तहसील में अपर जिलाधिकारी श्री संदीप कुमार की अध्यक्षता में समाधान दिवस सम्पन्न हुआ, जहां 23 शिकायतें आईं और 02 का मौके पर निस्तारण कराया गया।
वहीं, हापुड़ तहसील में मंडलायुक्त मेरठ द्वारा आयोजित समाधान दिवस में 25 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 05 मामलों का निस्तारण तुरंत किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह, उप जिलाधिकारी साक्षी शर्मा, सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
[banner id="981"]