
हापुड़ – गढ़मुक्तेश्वर में 6 अंतर्राज्यीय चोर गिरफ्तार, 11 बैटरी और अवैध असलहा बरामद
हापुड़: जनपद में अपराध की रोकथाम और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत हापुड़ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने चेकिंग के दौरान 6 अंतर्राज्यीय चोरों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से उत्तराखंड से चोरी की गई 11 बैटरियां, एक अवैध असलहा तथा चोरी की घटनाओं में प्रयुक्त एक अर्टिगा कार भी बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार, ये अभियुक्त एक संगठित गिरोह के रूप में काम कर रहे थे और उत्तराखंड से वाहन की बैटरियां चोरी कर विभिन्न जनपदों में बेचने का कार्य कर रहे थे।
एसपी हापुड़ की ओर से बताया गया कि यह गिरफ्तारी पुलिस की सतर्कता और निरंतर चेकिंग अभियान का परिणाम है।
फिलहाल सभी अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस इनके आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है।
हापुड़ पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल पुलिस को दें।