
हापुड में काम करते मिले तीन बाल श्रमिक
जनपद हापुड में जगह-जगह बालश्रम से काम लिया जा रहा है और व्यवसायी
सरकार की योजना को अंगूठा दिखा रहे है। जनपद के थाना एएचटीयू व श्रम प्रवर्तन अधिकारी की संयुक्त टीम ने हापुड की योगेश कालोनी में छापामार कर आटो मरम्मत की दुकान तथा अन्य के ठिकाने पर काम करते हुए तीन बाल श्रमिक को पकड़ कर मुक्त कराया। टीम द्वारा बाल संरक्षण हेतु बालश्रम रोकथाम अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत दुकानों, होटलों, कारखानों व वर्कशाप आदि की चैकिंग की जा रही है। टीम ने चेकिंग के दौरान थाना हापुड़ नगर क्षेत्र में काम कर रहे तीन बाल श्रमिकों को रेस्क्यू किया गया है एवं प्रतिष्ठानो के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। टीम का यह अभियान जारी रहेगा।
[banner id="981"]