
26 व 27 फरवरी को ब्लाक के कारण ट्रेन संचालन प्रभावित
Train operations affected due to block on 26 and 27 February
26 और 27 फरवरी को भी महरौती और डासना के बीच ऑटोमेटिक
सिग्नल सिस्टम कार्य के चलते ब्लाक लिया जाएगा। बुधवार को महरौली और डासना के बीच सुबह 9:50 बजे से 11:20 बजे तक अप और डाउन दोनों रेलवे लाइन पर ब्लॉक लेकर ऑटोमेटिक सिग्नल सिस्टम का कार्य किया जाएगा। इस दौरान बरेली से भुज जाने वाले आला हजरत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन निर्धारित समय से एक घंटे की देरी से चलेगी। वहीं 27 फरवरी को सुबह 9:30 बजे से दोपहर 2 बजे तक 4:30 घंटे तक ब्लॉक. रहेगा। नई दिल्ली से चलकर बनारस जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 2 घंटे 30 मिनट की देरी से रुक रुक कर चलेगी। अमृतसर रीब रथ एक्सप्रेस 6.13 घंटे, भुज से बरेली जाने वाली आला हजरत एक्सप्रेस 22 मिनट, डिब्रुगढ़ से लालगढ़ जाने वाली अवध असम, एक्सप्रेस 29 मिनट, प्रयागराज से सहारनपुर जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस 8.15 घंटे, बनारस से नई दिल्ली जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 4.25 घंटे समेत आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से पहुंची। ट्रैक पर कार्य चलने के कारण दिक्कत आ रही है।
[banner id="981"]