
पिलखुवा- खोया हुआ पर्स वापस लौटाया
Pilkhuwa- lost purse returned
जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में एक
युवक का नोटों व महत्वपूर्ण दस्तावेजों से भरा पर्स खो गया। इसके बाद एक व्यक्ति ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए खोया हुआ पर्स युवक को वापस किया जिसे देखकर उसकी खुशी का ठिकाना ना रहा। इस दौरान महत्वपूर्ण दस्तावेजों को वापस पाकर युवक ने व्यक्ति का धन्यवाद कर आभार जताया।
मामला बुधवार का है जब मेरठ के गांव सरावनी निवासी राहुल त्यागी पिलखुवा में शॉपिंग करने के लिए पहुंचे थे। उनका कहना है कि परिवार में किसी की शादी है। ऐसे में वह खरीदारी करने के लिए पिलखुवा थाने के पास गांधी बाजार पहुंचे जहां उन्होंने खरीदारी की लेकिन इस दौरान उनका पर्स कहीं गिर गया जिसे काफी तलाशा।
बताया जा रहा है कि राहुल त्यागी के पर्स में करीब चार हजार रुपए और महत्वपूर्ण दस्तावेज थे। यह पर्स आस मोहम्मद को मिला जिसे तुरंत राहुल त्यागी से संपर्क किया और थाने के पास मिलने के लिए बुलाया। जब राहुल त्यागी पर्स लेने के लिए पहुंचे तो पर्स देख उनकी खुशी का ठिकाना ना रहा। जरूरी सवालों को पूछने के बाद आस मोहम्मद ने राहुल को खोया हुआ पर्स वापस लौटा दिया। इसके बाद उसने मोहम्मद का आभार जताया।
[banner id="981"]