
डीएम व एसपी ने लिया तीर्थ नगरी का जायजा
DM and SP took stock of the pilgrimage city
महाशिवरात्रि पर्व को देखते हुए जनपद हापुड़ की जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा
व पुलिस अधीक्षक हापुड़ कुंवर ज्ञानंज्य सिंह ने जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर के बृजघाट का निरीक्षण कर संबंधित को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान जनपद हापुड़ के शीर्ष अधिकारियों ने बृजघाट का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा। गंगा घाट, आरती स्थल आदि का भ्रमण किया। आने वाले कांवड़ियों की सुरक्षा के मद्देनजर कड़े बंदोबस्त करने के निर्देश दिए।
आपको बता दें कि महाशिवरात्रि पर्व 26 फरवरी को है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु तीर्थ नगरी पहुंच रहे हैं। गंगा से श्रद्धालु जल उठाकर भगवान भोले का जलाभिषेक करते हैं। तीर्थ नगरी पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर कड़े प्रबंध किए गए हैं जिसका जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक हापुड़ ने मंगलवार को जायजा भी लिया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी गढ़मुक्तेश्वर स्तुति सिंह, एसडीएम गढ़मुक्तेश्वर साक्षी शर्मा, गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार, गढ़मुक्तेश्वर नगर पालिका परिषद की ईओ मुक्ता सिंह व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
[banner id="981"]