हापुड़ स्ट्रॉंग रूम पहुंची 714 मत पेटियां, रातभर प्रत्याशियों ने कराई निगरानी
हापुड़। निकाय चुनाव संपन्न होने के बाद पोलिंग पार्टियां हर बूथ से मत पेटियां लेकर मंडी स्थित स्ट्रॉंग रूम पहुंची। रात दस बजे तक मत पेटियां जमा कराई गईं। प्रत्याशियों के समर्थक भी निगरानी के लिए मंडी परिसर में पहुंच गए, रातभर पहरा देते रहे।
चुनाव को संपन्न कराने के लिए जिलेभर में 357 बूथ बनाए गए थे। हर बूथ पर दो मत पेटियों की व्यवस्था थी। शाम छह बजे तक मतदान हुआ, इसके बाद मत पेटियों को सुरक्षित मंडी तक पहुंचाने के लिए पुलिस कर्मी मुस्तैद रही। बूथ के लिए आवंटित वाहन से पेटियों को स्ट्रॉंग रूम तक पहुंचाया गया।
13 मई को मतगणना होगी, प्रत्याशियों की भाग दौड़ मतदान के बाद ही खत्म नहीं हुई। बल्कि मत पेटियों की सुरक्षा को लेकर वह खुद मंडी परिसर के चक्कर लगाते रहे, रातभर समर्थकों ने स्ट्रॉंग रूम पर नजर रखी। हालांकि सुरक्षा के लिहाज से निर्धारित दूरी से सभी को बाहर ही रखा गया
[banner id="981"]