ग़ाज़ियाबाद में कुरकुरे-चिप्स के गोदाम का शटर तोड़कर तिजोरी से दो लाख रुपये चोरी
साहिबाबाद। मोहननगर के आनंद औद्योगिक क्षेत्र में कुरकुरे और चिप्स के गोदाम में मंगलवार देर रात चोर शटर उखाड़कर तिजोरी से दो लाख रुपये चोरी कर ले गए। सुबह गोदाम के सुरक्षाकर्मी को पहुंचने पर चोरी का पता चला। मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
गौतमबुद्धनगर के छपरौला निवासी पारुल त्यागी आनंद औद्योगिक क्षेत्र के कुरकुरे और चिप्स के गोदाम में शाखा प्रबंधक हैं। मंगलवार रात गोदाम मालिक गौरव मित्तल और अन्य स्टाफ के लोग ताला लगाकर घर चले गए। देर रात में चोर शटर उखाड़कर अंदर घुसे। चोर ऑफिस में ताला तोड़ने में कामयाब नहीं हुए तो वह प्रथम तल पर बने दूसरे ऑफिस में तिजोरी ले गए और तोड़ी।
शाखा प्रबंधक का कहना है कि रोजाना सेल्स का पैसा तिजोरी में रखा जाता है। इतना ही नहीं चोर घटना में पकड़े जाने के डर से सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी ले गए। साहिबाबाद कोतवाली पुलिस को आसपास के सीसीटीवी कैमरों से चोरों की तस्वीर मिली है। एसीपी साहिबाबाद भास्कर वर्मा का कहना है उनकी पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज को हर एंगल से जांच कर रहे हैं।
[banner id="981"]