ग़ाज़ियाबाद में कारोबारी के फ्लैट में जाली काटकर गहने और नकदी चोरी
इंदिरापुरम। शिप्रा सनसिटी सोसायटी फेज-2 में चोरों ने कपड़ा कारोबारी के फ्लैट में बालकनी से चढ़कर लोहे की जाली काटी और अलमारी से गहने व सवा लाख रुपये चोरी कर लिये। कारोबारी परिवार के लोगों के साथ पास की सोसायटी में ससुर के घर गए थे।
कारोबारी ने बताया कि उनका नोएडा में कपड़े का कारोबार है। सोमवार रात पौने नौ बजे वह पत्नी और 9 साल की बेटी के साथ जयपुरिया सनराइज ग्रीन सोसायटी में ससुर से मिलने गए थे। इस बीच चोर बालकनी से ऊपर चढ़कर उनके फ्लैट में पहुंच गए। फिर लोहे की जाली काटकर लकड़ी का गेट खोल लिया।
अंदर जाकर अलमारी से सोने की चेन, कंगन, कानों के झुमके व तीन अंगूठी के अलावा सवा लाख रुपये चोरी कर लिये। चोरों की हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। रात सवा दस बजे कारोबारी और उनका परिवार घर लौटा तो सामान बिखरा देखकर उनके होश उड़ गए। कारोबारी ने इंदिरापुरम कोतवाली पुलिस को सूचना दी।
मंगलवार को पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी से चोरों की पहचान कर तलाश शुरू कर दी। वहीं, श्याम पार्क एक्सटेंशन में रहने वाले लक्ष्मी यादव के घर से चोर रात 11:30 बजे दो मोबाइल फोन और एक हजार रुपये की नकदी चोरी कर ले गए। मामले में चोरी का मुकदमा दर्ज हुआ है। डीसीपी ट्रांस हिंडन जोन विवेक चंद्र का कहना है कि चोरों की तलाश के लिए टीम अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है।
[banner id="981"]