
हापुड़ के सदरपुर में जहरीले सांप का खौ्फ… एनजीओ कर रहा ग्रामीणों को जागरूक, घरों के बाहर पोस्टर भी लगाए
Fear of poisonous snake in Sadarpur, Hapur… NGO is making villagers aware,
also put up posters outside the houses
हापुड़ के बहादुरगढ़ क्षेत्र का गांव सदरपुर में जहरीले सांप के खौफ ने लोगो की नींद उ़ड़ा दी है। गांव में सांप के डसने से महिला व उसके दो बच्चों की मौत भी हो चुकी है। एक दंपती का भी उपचार चल रहा है, वहीं शुक्रवार को मृतका की जेठानी को भी सांप ने डस लिया था। अब शनिवार को खेत पर गए किसान को भी सांप ने डस लिया है। वन विभाग की टीम सांप को पकड़ने में फेल साबित हो रही है। अलीगढ़ की एनजीओ जहरीले सांपों से बचने के लिए ग्रामीणों को जागरूक कर रही है। उन्होंने घरों के बाहर पोस्टर भी लगाए हैं।
ग्रामीणों लिए खौफ बना
हापुड़ की सीमा से सटे गांव सदरपुर की दलित बस्ती में पिछले सात दिनों से जहरीला सांप ग्रामीणों लिए खौफ बना हुआ है। करवा चौथ की रात पूनम और उसके बच्चे साक्षी व कनिष्क की सांप के डसने से मौत हो गई थी। उसके बाद पड़ोसी दंपती और मृतका की जेठानी को भी डस लिया। वहीं शुक्रवार की शाम को खेत पर गए गांव निवासी किसान राकेश को भी सांप ने डस लिया। वहीं वन विभाग की टीम जहरीले सांप को नहीं पकड़ पाई है। हालांकि गांव में अभी तक कुल चार सांप पकड़े जा सकें है, लेकिन यह धामन प्रजाति के थे, जो जहरीले नहीं थे।
सदरपुर में लोगों को जागरूक किया
अलीगढ़ की स्नैक प्रोटेक्शन सोसायटी के पदाधिकारी विनित राघव ने टीम के साथ सदरपुर में लोगों को जागरूक किया। उन्होंने दावा किया है कि सांप के डसने से मृत और घायलों की स्थिति को देखकर प्रतीत होता है कि उनको कॉमन करैत नामक सांप ने डसा है। उन्होंने बताया कि यह सांप रात को ही हमला करता है, जबकि दिन में वह मनुष्य को देख कर छिप जाता है। उन्होंने कहा कि भारत देश में 288 सांप की प्रजाति पाई जाती है, जिसमें 40 प्रजाति जहरीली होती है।
वन दरोगा सबासुल हसन ने बताया
सर्वाधिक जहर (कोबरा) कॉमन करैत नामक सांप में होता है। उन्होंने कहा कि इसको लेकर ग्रामीणों का जागरूक होना चाहिए। अपने घरों के आसपास साफ सफाई रखनी चाहिए ताकि सांप पकड़ा जा सके। वन दरोगा सबासुल हसन ने बताया कि गांव में सांपों को पकड़ने के लिए लगातार कोशिश की जा रही है। रात में भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। जल्द सांपों को पकड़कर ग्रामीणों को समस्या से निजात दिला दी जाएगी।
[banner id="981"]