हापुड़ में बीज की प्रजाति को लेकर किसानों को किया जागरूक
Farmers made aware about seed species in Hapur
जनपद हापुड़ के बुलंदशहर रोड स्थित गांव सामी में संगोष्ठी कर किसानों के बीच की विभिन्न प्रजाति के बारे में जागरूक किया गया
दरअसल नामधारी सीड्स प्राइवेट लिमिटेड बेंगलोर के क्षेत्रीय प्रबंधक बिजेन्द्र कुमार व शिवकुमार सैनी द्वारा बंद गोभी शंकर प्रजाति प्रिंस पर सामी गांव में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया
इस गोष्ठी में कंपनी के वितरक विक्रेता ग्राम प्रधान और सैकड़ो किसान मौजूद थे क्षेत्रीय प्रबंधक बिजेन्द्र कुमार ने किसानों को संबोधित करते हुए बताया कि नामधारी सीड्स शंकर बंद गोभी प्रिंस अभी तक अन्य कंपनियों के द्वारा दी गई बंद गोभी की प्रजाति से उपज,प्रतिरोधक क्षमता, आकर व रंग एवम चमक के लिए अति उत्तम है। साथ ही बताया गया कि इसकी मंडी में पकड़ और रेट भी सर्वोत्तम है
इसकी खास विशेषता है कि यह प्रजाति अत्यधिक तापमान सहने व खेत में रुकने की क्षमता में अन्य कंपनियों की तुलना में अधिक है इसी प्रकार किसानों को खेती व बंद गोभी के बीज की प्रजाति के प्रति विभिन्न जानकारी दी गई