हापुड़ में ई-रिक्शा चालक निकला शातिर, 50 हजार हड़पने के लिए किया था लूट का नाटक
E-rickshaw driver in Hapur turned out to be vicious, pretended to rob to grab Rs 50,000
जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर तहसील के बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव लुहारी निवासी ई-रिक्शा चालक प्रभात शर्मा ने 50 हजार रुपये की नकदी हड़पने के लिए लूट का नाटक रचा। जिसने अपने आप को घायल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटना का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि गांव लुहारी निवासी प्रभात शर्मा ने शुक्रवार की दोपहर थाने में सूचना दी थी। की वह बहादुरगढ़ में दुकानदार के यहां पर सामान छोड़ने के लिए गया था। वहां से उसे दुकानदार ने थोक व्यापारी को देने के लिए 50 हजार रुपये दिए । प्रभात शर्मा का कहना था कि बहादुरगढ़-कुटी मार्ग पर बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे रोक लिया। जिन्होंने धारदार हथियार से हमला कर उसे घायल कर दिया और 50 हजार की रकम लूट कर भाग निकले।
सीओ ने बताया कि लूट की सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी। प्रथमदृष्टया जांच में घटना संदिग्ध पाई गई। जिसके बाद प्रभात शर्मा से सख्ती से पूछताछ की। जिसमें आरोपी ने सच्चाई बया कर दी। रकम हड़पने के मकसद से उसने लूट की झूठी कहानी रची। वहीं धारदार हथियार से खुद को घायल भी कर लिया, ताकि मामला सच लग सके। आरोपी की निशानदेही पर नकदी भी बरामद कर ली गई है। प्रभात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया है।