
जनपद हापुड़ में दुष्कर्म का विरोध करने पर दिया हत्या की घटना को अंजाम
In Hapur district, murder was committed for protesting against rape.
हापुड़ के थाना सिम्भावली पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना क्षेत्रांतर्गत हुई महिला की हत्या की घटना कारित करने वाले हत्यारोपी को अल्प समय में गिरफ्तार किया गया । जिसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लोहे की दरांती व घटना के समय अभियुक्त द्वारा पहने हुए खून के छीटें लगे कपड़े बरामद किये
अभियुक्त सोनू उर्फ न्यादर द्वारा मृतका मेनका के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म करने का विरोध करने पर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था।