
GARH KARTIK MELA-कार्तिक पूर्णिमा मेला स्थल पर किया गया भूमि पूजन एवं गंगा आरती
GARH KARTIK MELA-Bhoomi pujan and Ganga Aarti performed at Kartik Purnima fair site.
विधायक गढ़मुक्तेश्वर हरेंद्र तेवतिया, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेखा नागर एवं जिलाधिकारी हापुड़ श्रीमती प्रेरणा शर्मा के द्वारा आज गढ़मुक्तेश्वर गंगा घाट पर आयोजित होने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेला स्थल पर किया गया भूमि पूजन एवं गंगा आरती
कार्तिक पूर्णिमा गढ़ गंगा मेले को कुशल संपन्न कराने हेतु किया गया विचार विमर्श : जिलाधिकारी
हापुड़ आज माननीय विधायक गढ़मुक्तेश्वर हरेंद्र तेवतिया, जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर एवं जिलाधिकारी हापुड़ प्रेरणा शर्मा के द्वारा गढ़मुक्तेश्वर गंगा घाट पर आयोजित होने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेला स्थल पर पहुंच कर गंगा मेले के सफल आयोजन हेतु भूमि पूजन व गंगा आरती की गई।
इसके उपरांत गढ़ गंगा घाट पर उपस्थित सभी अधिकारियों के साथ कार्तिक पूर्णिमा मेले 2024 को सौहार्दपूर्ण एवं शांतिपूर्ण वातावरण के साथ संपन्न कराने हेतु विचार विमर्श किया गया। जिलाधिकारी ने मेले से संबंधित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि गढ़ मेले में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को मेले के दौरान किसी प्रकार की कोई असुविधा न होने पाए इसके लिए समय से ही सभी व्यवस्था पूर्ण कर ली जाए।
इसके उपरांत पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिए की कार्तिक पूर्णिमा मेले के आगमन से पूर्व सभी अधिकारी मेले का भ्रमण कर मेले की जानकारी प्राप्त कर ले, जहां पर भी किसी प्रकार की कोई समस्या आ रही है तो उसको समय रहते ही पूर्ण कर लिया जाए जिससे मेले के दौरान अव्यवस्था ना होने पाए। भूमि पूजन के दौरान उप जिलाधिकारी गढ़मुक्तेश्वर साक्षी शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील त्यागी, जिला सूचना अधिकारी श्री वाई.पी. सिंह तथा अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत आरती मिश्रा सहित मेले से संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
[banner id="981"]