(www.hapurhulchul.com) हापुड़ : जनपद पिलखुवा में धौलाना रोड पर स्थित श्री बांके बिहारी जी हॉस्पिटल ने क्षय रोगियों को भावनात्मक और सामाजिक सहयोग के साथ पुष्टाहार उपलब्ध कराने का जिम्मा लिया है | मुख्य चिकित्साधिकारी सीएमओ डॉ. सुनील कुमार त्यागी के आव्हान पर हॉस्पिटल की ओर से 50 क्षय रोगियों को गोद लिया गया |
https://hapurhulchul.com/?p=19734
डा. राघव ने कहा कि (Dr. Raghav said that)
‘हापुड़ हलचल’ की रिपोर्ट के मुताबित, डा. राघव ने कहा कि क्षय रोगियों को उच्च प्रोटीन और विटामिन युक्त डाइट की जरूरत होती है | जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. राजेश सिंह ने बताया कि भारत सरकार द्वारा क्षय रोगियों को जांच और उपचार की नि:शुल्क सुविधा उपलब्ध कराई जाती है | इसके अलावा क्षय रोग विभाग समाज के संभ्रांत लोगों, स्वयंसेवी संस्थाओं और औद्योगिक और व्यापारिक प्रतिष्ठानों के सहयोग से क्षय रोगियों को पोषाहार उपलब्ध कराता है, ताकि किसी भी रोगी को अच्छी और पौष्टिक खुराक लेने में कोई परेशानी न हो |
इस अवसर पर उपस्थित रहे (be present on this occasion)
क्षय रोगी एडॉप्शन कार्यक्रम के दौरान जिला पीपीएम समन्वयक सुशील चौधरी ने रोगियों को बताया नियमित और पूरा उपचार लेंगे तो जल्दी ही पहले की तरह स्वस्थ हो जाएंगे | देश को टीबी मुक्त करने के लिए सरकार की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं | क्योंकि टीबी एक भयानक संक्रामक रोग है, संक्रामक रोग का सही से उपचार लेकर अपने परिवार, समाज और देश के लिए भी सहयोग करता है | इस अवसर पर संस्था के संरक्षक डॉ योगेंद्र सिंह राणा और टीबीएचवी नंदकिशोर आदि उपस्थित रहे |
[banner id="981"]