(www.hapurhulchul.com) हापुड़ : जनपद हापुड़ के कपूरपुर थाना क्षेत्र के गांव समाना में चोरों ने टाइल्स पत्थर की दुकान को निशाना बनाया | चोरो ने दुकान से इन्वर्टर बेट्रा, गल्ले में रखे 25 हजार रुपये अन्य सामान चोरी कर ले गए | मुकदमा हुआ दर्ज |
रिपोर्ट के मुताबित बताया जा रहा है कि (According to the report it is being said that)
‘हापुड़ हलचल’ की रिपोर्ट के मुताबित, बताया जा रहा है कि गांव कपूरपुर निवासी फिरोज की समाना मोड़ पर टाइल्स पत्थर की दुकान है | दुकान स्वामी बुधवार की रात को दुकान बंद करके घर चला गया था | गुरुवार सुबह जब वह दुकान पर आया तो उसने देखा कि दुकान के दोनों ताले टूटे पड़े है | उसने जब दुकान का सटर उठा कर देखा तो चोरो ने इन्वर्टर बेट्रा, गल्ले में रखे 25 हजार रुपये और सीसीटीवी कैमरा की हार्ड डिस्क सहित अन्य सामान गायब था | पीड़ित ने चौकी पर पहुंचकर मामले की जानकारी देकर तहरीर दी | पुलिस ने पीड़ित को आश्वासन दिया है कि मामले की जांच कर जल्द ही कार्यवाही कर चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा |
[banner id="981"]