(www.hapurhulchul.com) हापुड़ | हापुड़ निवासी एक नाबालिग से उसके दादा द्वारा रेप के बाद गर्भवती होने पर हाईकोर्ट के आदेश के बाद मेरठ में नाबालिग की डिलीवरी करवाई गई, जहां उसने बच्ची को जन्म दिया | मुकदमा हुआ दर्ज |
https://hapurhulchul.com/?p=19363
पुलिस ने बताया कि (Police told that)
हापुड़ जिले के एक गांव में बेटी को जन्म देकर मां की मौत हो गई थी | जिसका पालन पोषण उसका पिता कर रहा था | परंतु करीब 2 साल पहले इसके पिता की क्षय रोग से पीड़ित होने के बाद मौत हो गई | पुलिस ने बताया कि एक गांव की नाबालिगा के पेट में जब दर्द रहने लगा तो दादा पोती को उसके ताऊ के घर यह कह कर छोड़ आया कि वह पेट में दर्द बताती है |
https://hapurhulchul.com/?p=19363
सीएमओ डॉ सुनील त्यागी ने बताया कि (CMO Dr Sunil Tyagi told that)
बेटी को लेकर ताई डाक्टर के यहां पहुंची तो वह प्रेंग्नेट थी | प्रेंग्नेट होने की जानकारी पर ताई ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई | जिसके बाद बाल कल्याण समिति के पत्र पर चिकित्सकों को पैनल ने पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण किया | जिसमें सात माह का गर्भ होने के कारण मामला क्रिटिकल बताया गया था | पुलिस ने दादा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया | हाईकोर्ट के निर्देश पर चिकित्सकों की देखरेख में पीड़िता ने मेरठ मेडिकल में बेटी को जन्म दिया है | सीएमओ डॉ सुनील त्यागी ने बताया कि मंगलवार को किशोरी ने एक बेटी को जन्म दिया था | जच्चा-बच्चा दोनों सकुशल हैं | बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अभिषेक त्यागी ने बताया कि जन्म के बाद बच्चे को गोद लेने वाली एजेंसी को बच्चा दिए जाने का आदेश कर दिया है |
[banner id="981"]