(www.hapurhulchul.com) हापुड़ |सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के पदाधिकारी और सदस्यों ने मुस्लिम वक्फ बोर्ड संशोधन बिल 2024 को भारत सरकार द्वारा वापस लिए जाने की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को सौंपा है |
https://hapurhulchul.com/?p=19377
प्रदर्शनकारियों ने मांग के समर्थन में (The protesters supported the demand)
संगठन के प्रदेश सचिव नूर हसन, जुल्फकार, सहादत्त फौजी, रहीमुद्दीन सहित सैकड़ों कार्यकर्ता बुधवार को हापुड़ कलैक्ट्रेट पहुंचे और वक्फ संसोधन बिल के विरोध में प्रदर्शन कर नारेबाजी की | सरकार द्वारा वक्फ सम्पत्ति में हस्तक्षेप बंद किया जाए | प्रदर्शनकारियों ने मांग के समर्थन में एक 6 सूत्री ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को दिया |
[banner id="981"]