(www.hapurhulchul.com) हापुड़ में चल रहे गणेश विसर्जन को लेकर आखिरी दिन मंगलवार को ढोल-नगाड़ों की थाप और डीजे की धुनों पर गणपति बप्पा को धूमधाम से विदा किया गया | इस दौरान गणपति बप्पा मौर्या, अगले बरस तू जल्दी आना के उद्धोष से पूरे शहर का वातावरण भक्तिमय से सराबोर हो गया था |
हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने (Thousands of devotees)
‘हापुड़ हलचल’ की रिपोर्ट के मुताबित, हापुड़ के रेलवे रोड पर कलक्टर गंज में स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में हापुड़ के राजा का भव्य दरबार सजाया गया था | मंगलवार की सुबह के समय आरती और पूजन की गई, उसके बाद हवन का कार्यक्रम हुआ | शाम के समय गणपति बप्पा की आरती से पहले लोगों ने सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया | उसके बाद विदाई गीत हुए और भव्य आरती करते हुए गणपति बप्पा की सवारी शुरू हुई | हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गणपति बप्पा मौर्या-अगले वर्ष तू जल्दी आ के नारे लगाए | बप्पा की सवारी को मंदिर के सेवादारों के साथ-साथ हजारों की संख्या में लोगों द्वारा रस्से की मदद से खींचा जा रहा था |
इस अवसर पर उपस्थित रहे (be present on this occasion)
जगह-जगह श्रद्धालुओं ने बप्पा के स्वागत की तैयारी की हुई थी | बप्पा की सवारी को देवी मंदिर फ्री गंज रोड पर बप्पा की भव्य शोभा यात्रा को विश्राम दिया गया | इसके बाद गणेश महोत्सव की अंतिम आरती हुई और नम आंखों से बप्पा को विदा किया गया | इस दौरान भक्त सुभाष सहगल, राजीव चुग, संजय सहगल, सचिन पुष्कर्णा, अश्वनी छाबड़ा, प्रीतमलाल ग्रोवर, धीरज चुग, ललीत ग्रोवर आदि उपस्थित रहे |