(www.hapurhulchul.com) जनपद हापुड़ गढ़मुक्तेश्वर के खादर क्षेत्र में कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले गंगा मेले का आयोजन करने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है | जिला सभागार कक्ष में जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने जिला पंचायत व अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर गंगा मेले से सम्बंधित कार्य योजना तैयार करने के दिशा-निर्देश दिए |
https://hapurhulchul.com/?p=19051
बैठक में डीएम प्रेरणा शर्मा ने कहा कि (In the meeting DM Prerna Sharma said that)
‘हापुड़ हलचल’ की रिपोर्ट के मुताबित तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर में लगने वाले पौराणिक खादर मेले में दीवाली के बाद व्यापारियों समेत श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो जाता है | आयोजित बैठक में डीएम प्रेरणा शर्मा ने कहा कि मेले को भव्य बनाने को सभी अधिकारी और कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी निभाएं | यातायात बाधित न हो, इसके लिए वैकल्पिक मार्गों का निरीक्षण कर उनका नक्शा तैयार कर लें | मेला स्थल पर जो फसलें खड़ी हैं, उन्हें मेले की तैयारियां शुरू होने से पहले ही कटवाया जाए |
एसपी ज्ञानेजंय सिंह ने कहा कि (SP Gyanejay Singh said that)
वहीं एसपी ज्ञानेजंय सिंह ने कहा कि मेला क्षेत्र में वाहनों की पार्किंग को चिन्हित किया जाए | मेला क्षेत्र में जाने वाले रास्तों पर बैरिकेडिंग और डिवाइडरों के कट को चिन्हित कर लिया जाए और इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए | वहीं मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा आदि की भी व्यवस्था जांच ले, ताकि समय रहते सभी कार्यो को पूरा कराया जा सकें | इस मौके पर एडीएम वित्त एवं राजस्व संदीप कुमार, एएसपी विनीत भटनागर, एसडीएम सदर शुभम श्रीवास्वता, गढ़ एसडीएम साक्षी शर्मा, जिला आबकारी अधिकारी, सीएमओ सुनील कुमार त्यागी आदि शामिल रहे |
[banner id="981"]